Deepender Singh Hooda ने BJP सरकार को बताया 4’D, बताई डेफिनिशन
हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी सरकार को 4’D सरकार बताते हुए उसकी परिभाषा भी बताई है। असल में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 3’D वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले डी ‘डिवाइड एंड रूल’ भाई को भाई से लड़ाओ, जबकि दूसरे डी का अर्थ धोखा यानी डिसीव, वादा करो और धोखा दो।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने 5100 रुपये पेंशन, हर साल 2 करोड़ नौकरी, कम महंगाई और अच्छे दिनों का वादा कर धोखा दिया है। तीसरे डी का अर्थ, डाइवर्ट करना है यानी मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना है। चौथे डी का अर्थ डकैती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रसोई गैस, पेट्रोल, डीज़ल पर टैक्स लूट रही है, जनता की जेब पर सरकार डकैती डाल रही है।
पढ़े: आगामी चुनाव राजस्थान के बारे में
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिरसा रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था, उन्होंने कांग्रेस को 3 'डी' सरकार बताया था। उन्होंने पहले डी का अर्थ दरबारी तो दूसरे डी का अर्थ दिल्ली के दामाद और तीसरे डी का अर्थ डीलर बताया था।