ED ने DMK नेता V Senthil Balaji को Money laundering मामले में किया गिरफ्तार
ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक, लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब मंगलवार को उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां एजेंसी हिरासत की मांग करेगी।
पढ़े: बीजेपी नेता Ravi ने कहा, Karnataka में हमने PM Modi की तरह काम नहीं किया हमने
जब ईडी ने बालाजी को मेडिकल टेस्ट के लिए चेन्नई के ओमांदुरार अस्पताल में भर्ती किया, तब एम्बुलेंस से ही उनके दर्द से कराहने की आवाज बाहर तक आ रही थी, इसी दौरान समर्थक बाहर खड़े होकर एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
पढ़े: विधान सभा चुनाव के बारे में
बता दें कि ईडी ने धनशोधन मामले की जांच करते हुए तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसर पर छापे मारे थे। उनके गृह जिले करूर और कार्यालय में भी तलाशी ली गई है।