Himanta Biswa Sarma ने Telangana में कहा, भारत जब तक हिंदू, तब तक देश सुरक्षित
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly) के बाद अब तेलंगाना चुनाव (Telangana Election) पर भाजपा ने अपना ध्यान कर लिया है। भाजपा (BJP) ने तेलंगाना में हिंदू यात्रा निकाली, इसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और तेलंगाना भाजपा प्रमुख संजय कुमार शामिल हुए।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
इस यात्रा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, भारत जब तक हिंदू रहेगा, तब तक देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात करते हुए कहा, जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है और भारत को एक सच्चा सेक्युलर राष्ट्र बनाने का समय आ गया है।
पढ़े: Nirmala Sitharaman ने कहा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कांग्रेस की बेवकूफी
उन्होंने आगे कहा, आज तक तेलंगाना में जो हुआ है, हमें उसे बदलना है। हमें तेलंगाना में हिंदू सभ्यता के आधार पर राम राज्य को लाना है। कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादियां कर सकते हैं, लेकिन अब वह दिन खत्म होने वाले हैं।
बता दें कि तेलंगाना में इस साल के आखिरी या अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं, हमें अब तेलंगाना में राम राज्य चाहिए।