Karnataka में CM को लेकर Congress आज सुना सकती है फैसला!
Karnataka Legislative Assembly Election 2023: कर्नाटक में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसे लेकर अभी भी सस्पेंस है। कांग्रेस पार्टी (Congress) इस मामले में आज अंतिम फैसला कर सकती है। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को सौंप दी है, मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम फैसले पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सलाह लेंगे।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly Election) में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री पद के दावेदार से जुड़े सस्पेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 6.5 करोड़ राज्यवासियों को किए गए वादे पर कायम रहेगी। अब वह रिपोर्ट पर गौर करेंगे, राज्य के नेताओं और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस नेता एच के पाटिल ने कहा, मेरे विचार से कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का नाम कल शाम तक तय हो सकता है, अभी प्रक्रिया जारी है।
पढ़े: Karnataka Legislative assembly election 2023: PM Modi ने Congress को चुनाव जीतने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इंतजार करते हैं और देखते हैं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) ने कहा कि सभी विधायक एक साथ हैं और पार्टी आलाकमान इस पर फैसला लेगा।