Karnataka Legislative assembly election 2023: Amit Shah ने कहा, Congress आज भी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की राजनीति और कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के बीच मुकाबला है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और एक बार फिर दक्षिण भारत में पार्टी की साख मजबूत होगी।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुंडलुपेट में एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण की राजनीति में लगी हुई है। भाजपा ने मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस सरकार के दिए चार फीसदी आरक्षण को खत्म किया और लिंगायत, वोक्कालिगा, एससी/एसटी आरक्षण को बढ़ा दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो मुस्लिमों को फिर से चार फीसदी आरक्षण देगी। क्या उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वे मुस्लिमों का आरक्षण वापस चाहते हैं?
पढ़े: Rahul Gandhi ने Karnataka में रैली के दौरान कहा, BJP हर काम का लेती है 40% कमीशन
अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार से पूछना चाहता हूं कि मुस्लिम आरक्षण फिर से ला देंगे लेकिन इस स्थिति में आरक्षण कम किसका करेंगे? कर्नाटक की जनता को जवाब चाहिए, क्या आप वोक्कालिगा या लिंगायत या एससी/एसटी के आरक्षण को कम करेंगे?
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई ने कर्नाटक राज्य में प्रगति के लिए काम किया और सत्ता में आने के बाद प्रगति का कार्य बहाल रहेगा।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में