Karnataka Legislative assembly election 2023: Prime Minister Narendra Modi कर्नाटक में करेंगे 6 दिन में 16 रैलियां और रोड शो
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative assembly election) के लिए मतदान 10 मई को होना है। चुनाव के लिए सभी दल प्रचार करने में लगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्य में 2 दिन से डेरा डाले हुए हैं। प्रचार की रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कार्यक्रम बनाया है।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में 6 दिनों में 16 रैलियां, रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 6 मई और 7 मई को कर्नाटक में रहेंगे और 16 जिलों में प्रचार करेंगे।
भाजपा कर्नाटक (Karnataka BJP) को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार मानती है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी जिले से की जाएगी। प्रधानमंत्री उत्तर कन्नड़ जिले में भी जाएंगे। इन दोनों जिलों को मिलाकर 24 सीटों के लिए प्रचार किया जाएगा।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में