Sachin Pilot ने Ashok Gehlot पर साधा निशाना, कहा, हर गलती सज़ा मांगती है
राजस्थान में शीर्ष नेताओं की लाख कोशिशों के बावजूद सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच सुलह का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। सचिन पायलट ने दौसा की रैली में उन्होंने नीली छतरी वाले से इंसाफ तो माँगा ही, इशारों में उन्होंने गहलोत के लिए सजा की मांग भी करते नजर आए।
सचिन पायलट ने दौसा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM (Ashok Gehlot)) का नाम लिए बिना उनपर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि किसी ने बखूबी कहा है कि हर गलती सजा मांगती है, हम आपस में कैसे भी संबंध रखें लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर इंसाफ करेगा।
पढ़े: विधान सभा चुनाव के बारे में
मैंने जो आवाज उठाई है, उससे पीछे हटने वाला नहीं हूं। हालात कैसे भी हो, मैं युवा और आम लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र से जुड़े नेता कहते हैं कि दीवाला निकल जाएगा। जबकि यहां के लोग कहते हैं कि युवाओं की सहायता की तो मानसिक दिवालियापन हो जाएगा। बता दें कि बीते दिनों अशोक गहलोत ने पर्चे लीक मामले में मुआवजा देने की मांग को मानसिक दिवालियापन कहा था।