Sanjay Raut ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से इस घटना की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। उन्होंने स्वदेशी रूप से विकसित टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच’ को व्यापक रूप से लागू किए बिना इस बारे में अधिक बात करने के लिए नरेंद्र मोदी वाली केंद्र सरकार की आलोचना की।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘कवच’ के बारे में बारे में बात की, लेकिन यह वहां नहीं है, वे सिर्फ झूठे आश्वासन देते हैं। संजय राउत ने रेल दुर्घटनाओं के कारण माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) से रेल मंत्री पद से इस्तीफे की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दिया, क्या यह केंद्र सरकार और रेल मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?
पढ़े: Yogi Adityanath के जन्मदिन पर Rajnath Singh ने ट्वीट कर दी बधाई
बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने घटना की सीबीआई जांच शुरू करने पर केंद्र से भी सवाल किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि सीबीआई या कोई दूसरी कानून प्रवर्तन एजेंसी तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलताओं के लिए जवाबदेही तय नहीं कर सकती है।