बीजेपी नेता Subramanian Swamy ने कहा, प्रधानमंत्री Narendra Modi अमेरिका से Delhi खाली हाथ लौटेंगे
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि चीन लगातार भारत के खिलाफ आक्रामक रुख दिखा रहा है, इसके बाद भी अमेरिका ने इसे लेकर कोई जिक्र नहीं किया। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली खाली हाथ लौट रहे हैं।
पढ़े: भोपाल में होने वाले पीएम Modi के Road Show को नहीं मिली मंजूरी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि रणनीतिक लाभ के तौर पर पीएम मोदी खाली हाथ दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ चीन की आक्रामकता को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया, जबकि चीन ने लद्दाख का 4026 वर्ग किमी क्षेत्र हड़प लिया है।
पढ़े: लोकसभा चुनाव in India 2024 के बारे में
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और कई चीजें तोहफे में दीं।